Coronavirus : Human Trial के फेज-1 और 2 में पहुंचे दो स्वदेशी Corona Vaccine | वनइंडिया हिंदी

2020-07-21 3,487

NITI Aayog member Dr. VK Paul has reported relief amid growing corona virus in India. He told that in many countries including India, the work of preparing the corona vaccine has been speeded up, countries like America and Russia have also successfully passed the final vaccine test. Human trial of corona virus vaccine has also started in India. VK Paul said that two indigenous corona vaccines are working in Phase 1 and Phase 2 of the Human Trial.

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के बीच नीति आयोग के सदस्‍य डॉ वीके पॉल ने राहत की खबर दी है. उन्होंने बताया कि भारत सहित कई देशों में कोरोना वैक्सीन तैयार करने का काम तेज कर दिया गया है, अमेरिका और रूस जैसे देश वैक्सीन के अंतिम परीक्षण को भी सफलता पूर्वक पार कर चुके हैं. भारत में भी कोरोना वायरस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो चुका है. वीके पॉल ने बताया कि ह्यूमन ट्रायल के फेज 1 और फेज 2 में दो स्वदेशी कोरोना वैक्सीन काम कर रहे है.

#Coronavirus #CoronaVaccine #oneindiahindi

Videos similaires